दुमका, जुलाई 15 -- दुमका, प्रतिनिधि।सेंट्रल लाइब्रेरी के परिसर में झारखंड प्रशिक्षित पुस्तकालय संघ के सदस्य सौरव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, बड़हरवा, गोड्डा के सभी छात्र-छात्राएं अपनी बातों को रखा। बैठक के जरिए सदस्यों ने कहा कि राज्य बनने के इन 24 सालों में अभी तक लाइब्रेरियन की बहाली को नजरअंदाज कर दिया गया है। झारखंड के साथ बनने वाले राज्यों में इसकी बहाली प्रकिया चल रही है। बैठक में मुख्य रूप से कई मांगों पर विशेष रूप से चर्चा और मांग की गई। मांगों में झारखंड में पुस्तकालय अधिनियम लागू हो। पुस्तकालय पद का सृजन विद्यालय स्तर पर लागू किया जाए। झारखंड के सभी सार्वजनिक पुस्तकालय में नियम के तहत बहाली किया जाए। सभी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं वैसे सभी प्रकार के संस्थान ...