दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के पूर्ववर्ती छात्र सुजीत हेंब्रम और छात्रा रौनक प्रिया ने झारखंड प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 67वां और 161वां रैंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी द्वारा सुजीत हेंब्रम और रौनक प्रिया के परिवार को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सुजीत हेंब्रम और रौनक प्रिया के परिवार को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हिंदी...