रांची, मई 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को अरगोड़ा चौक स्थित शांति निवास में मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित कराने के लिए मंथन किया गया। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद व प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने राज्य के 8788 एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन 25 अप्रैल तक करने का विभागीय आदेश जारी किया गया था, लेकिन आज तक इसका अनुपालन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर विभाग शिक्षकों पर ही ठिकरा फोड़ता है। विभाग को आरटीई 2009 के अनुरूप शिक्षकों को पदस्थापन व नित्य नए-नए रिपोर्टिंग कार्यों के बोझ से म...