रामगढ़, फरवरी 26 -- कुजू, निज प्रतिनिधिझारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ जगेसर पलानी परगना का कमेटी विस्तार सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डटमा बस्ती में किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से चुनाव पर्यवेक्षक प्रो खिरोधर साहू, धनेश्वर प्रसाद व हरिशंकर प्रसाद उपस्थित हुए। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद व संचालन केंद्रीय महामंत्री कुलदीप प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ से जुड़े सदस्यों ने परिचय प्राप्त कर किया। वहीं चुनाव मुख्य पर्यवेक्षक खिरोधर साहू ने केंद्रीय अध्यक्ष व महामंत्री को शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र सौंपा। जबकि केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने कमेटी विस्तार की घोषणा करते हुए 45 सदस्यीय व उपसमितियों के मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपा। घोषित किए गए कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष ज्यो...