कोडरमा, जून 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई । बैठक में संगठन की मजबूती, जिला कमेटी भंग कर 29 जून को कोडरमा स्थित वर्णवाल (सेवा सदन) धर्मशाला में जिला कमेटी का पुनर्गठन व जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष राणा ने की। उन्हेंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति के निर्देश पर झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज कोडरमा जिला इकाई का पुनर्गठन किया जाना है, जिसे लेकर पुराने जिला कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन व गठन में प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व समाज के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर लोगों को सहयोग जरूरी है। प्रदेश महासचिव हीरामन मिस्त्री ने कहा कि...