रांची, अगस्त 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड प्रदेश यादव महासभा की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दिन के 11 बजे से हरमू रोड के स्वामी सहजानंद चौक के पास एक बैंक्वेट हॉल में होगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद और प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव ने बताया कि बैठक में राज्यभर से संगठन व प्रखंड स्तर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के अलावा जातीय जनगणना, अहीर रेजिमेंट की स्थापना समेत कई अन्य मांगों पर विचार विमर्श होगा। आने वाले समय में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...