रामगढ़, मार्च 9 -- गोला, निज प्रतिनिधिगोला डाक बंगला परिसर स्थित गुनगुन पैलेस में शनिवार को झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला अध्यक्ष नुरुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सूबे के सभी 24 जिला के जिला अध्यक्षों व सक्रिय सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित हुई। सब ने बारी-बारी से देश और प्रदेश के हालात पर चर्चा करते हुए समाज को मजबूत और सुदृढ़ करने पर अपने विचार दिए। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी सहित केंद्रीय, प्रदेश व जिला के पदाधिकारी उपस्थिति थे। बैठक के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट करते हुए मजबूत संगठन तैयार करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस...