चाईबासा, फरवरी 10 -- चाईबासा। झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति पश्चिम सिंहभूम इकाई के द्वारा वार्षिक सम्मेलन सा मिलन समारोह चाईबासा के कुजू नदी तट पर संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा, रघुनाथपुर सिल्ली राउरकेला के विधायक दुर्गा चरण तांती के साथ देवघर के गुलाबी तांती, बोकारो से प्रदीप पारस, धनबाद से नरेंद्र कुमार उर्फ भोला पान,उडीसा से चितरंजन तांती (मुनी) के अलावे पूरे कोल्हान से सैकड़ो पान तांती समाज के लोग शामिल हुए। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पान तांती समाज से हमारा नाता बरसों पुराना है पान तांती समाज की हर समस्याओं से मैं अवगत हूं और इसके निदान के लिए मैं हमेशा...