गिरडीह, जुलाई 20 -- सरिया, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश नाई संघ ने अपनी जाति को 1908 सीएनटी एक्ट से पूर्ण रुपेण मुक्त करने को लेकर एक मुहिम चलाई है। इसे लेकर राज्य के 18 जिलों के विधायक एवं सांसद को ज्ञापन सौंप रहे हैं। साथ ही मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सीएम, मुख्य सचिव समेत कई विभागीय मंत्री को भी लिखित ज्ञापन दिया है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो को भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नाई संघ के जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर ठाकुर, सदस्य सुरेश ठाकुर, कमलेश ठाकुर समेत संघ से जुड़े अन्य लोग शामिल रहे। दिए ज्ञापन में इस एक्ट से होनेवाली समस्याओं को जिक्र किया गया है जिसमे गैर कृषि कार्य जैसे उद्योग, कल कारखाना, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य व्यवसायिक कार्य करने में असमर्थ है। इस एक्ट के चलते सरकारी बैंक द्वारा जमीन के एवज में होम लो...