लातेहार, अगस्त 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेवानिवृत्ति के उपरांत एक मुस्त पांच लाख रूपये आर्थिक लाभ एवं मानदेय का आधा पेंशन देने की मांग को ले कर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान मे जिले के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने सोमवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया। धरने में भारत सरकार द्वारा लागू एफआरएस प्रणाली में सुधार करने एवं आंगनबाड़ी सेविका को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग की गयी। धरना में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिंन्हा ने कहा कि दो अक्टूबर 1975 से आंगनबाड़ी की स्थापना की गई है। आज पूरे भारत में सभी जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्र चल रहे हैं। आज देश में 26 लाख सेविका व सहायिका एवं झारखंड में 36,500 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका कार्यरत हैं। उन्होने बताया...