रांची, जुलाई 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने शांतिपूर्ण तरीके से बाल विकास परियोजना कार्यालय सोनाहातू में धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न क्षेत्रीय फेडरेशनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में किया गया। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक का समय निर्धारित किया था। हड़ताल पर मौजूद सेविका और सहायिका ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया गया। धरना के दौरान एक मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया। संघ का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद इन मुद्दों का समाधान नहीं...