दुमका, अक्टूबर 13 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी हटिया परिसर स्थित शेड में रविवार को झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की जरमुंडी प्रखण्ड ईकाई की एक बैठक प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जरमुंडी प्रखंड ईकाई के संघीय सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संघ के संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि पोषण सखी लगातार सरकार के द्वारा दिए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा करती है, परंतु मानेदय के रूप में बहुत कम राशि मात्र 3000 रुपये ही मिलता है, जिससे परिवार चलाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि समान काम, समान वेतन लागू करते हुए 18 हजार रुपया मानदेय दिया जाए। इस अवसर पर बैठक में विभिन्न मांगों पर भी चर्चा हुई। जिसमें ड्रेस कोड लागू करने की ...