लातेहार, दिसम्बर 15 -- लातेहार, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित बानपुर में रविवार को झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के बैनर तले जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुरेन्द्र प्रजापति के आवास पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता लातेहार कुरा निवासी संतोष प्रजापति ने की, जबकि मंच संचालन ईचाक पंचायत अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोनीत जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बारियातू प्रखंड सचिव सह विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य लातेहार सदर प्रखंड में प्रजापति समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार करना था। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर प्रजापति ने कहा कि प्रजापति समाज को शिक्षा, रोजगार और सामाजिक अधिकारों के लिए संगठित होना आवश्यक है। संगठ...