चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा. हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के संरक्षक पंकज प्रजापति के निवास पर रविवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष जगदीश प्रजापति ने कहा कि जिले में हमारे समाज के लिए अनेक सामाजिक कार्यक्रम और प्रोग्राम तैयार किये गये हैं, जिससे हमारे समाज को इसका लाभ मिलेगा। संरक्षक पंकज प्रजापति ने कहा कि हम अपने समाज को राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार प्रजापति कहा कि चतरा जिले के प्रजापति समाज के जनसंख्या का डाटा तैयार करने हेतु एक पोर्टल तैयार की गई है, जिस पोर्टल पर सभी प्रखंडों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पोर्टल में डाटा एंट्री का कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी, तत्पश्चात 12 प्रखंड में प्रत्येक माह को एक ...