पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि । शहर के लड्डू बाबू आम बगान में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ पाकुड़ इकाई की एक बैठक मो. इकबाल अहमद की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। इकबाल अहमद ने बताया कि जिला कमेटी अस्थाई रूप से बना हुआ है, दिसंबर में कमेटी का स्थायी तौर पर विस्तार किया जाएगा। सर्वसम्मति से प्रखंड इकाई शिक्षक संघ का न‌ई कमेटी का गठन किया गया। नयी कमेटी में अध्यक्ष मो. जलील शेख, उपाध्यक्ष कुलदीप महतो, सचिव अब्दुल रोफ, उपसचिव मो. अब्दुल कलाम आजाद, महिला प्रकोष्ठ केअध्यक्ष शाहिदा खातून, मीडिया प्रभारी मो. मुख्तार अली, संगठन मंत्री फेकारूल हक आदि का चयन किया गया। वहीं सदस्य के रूप में पवन महतो, इमदादुल हक, सफीक अहमद, मुसेल्मा खातून, मोहम्मद रसूल के अलावे अन्य को चुना गया। बैठक में मो. जुल्फिकार शाहनवाज अली, हीरालाल साहा, संदीप पांड...