पलामू, नवम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के डीएसब्ल्यू सेल ने झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को एनपीयू मुख्यालय परिसर में विधित सृजनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड प्रकृति और संस्कृति की अनमोल धरोहर है। विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से राज्य की प्राकृतिक संपदा का उत्कृष्ट चित्रण किया है। आने वाले वर्षों में स्थापना दिवस और भी व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को बड़ा मंच मिल सकेगा। एनपीयू के कुलसचिव डॉ नफीस ...