हजारीबाग, नवम्बर 14 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रेस क्लब में राजू विश्वकर्मा के अध्यक्षता में झारखण्ड पेंशनर्स कल्याण समाज नई कमिटि हजारीबाग की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पेंशनर्स को बतलाया गया कि पेंशनरों की जीवन प्रमाण पत्र 2025 पेंशनरों की सुविधा के लिए नई कमिटि द्वारा स्टेट बैंक हजारीबाग में प्रपत्र भरने में किसी तरह की समस्या हो तो उसे भरने में मदद किया जा रहा है। यह सुविधा पूरा नवम्बर तक सेकन्ड हाफ में पेंशनरों के लिए नई कमिटि द्वारा उपलब्ध की गई है। पेंशनर कल्याण समाज की कार्यालय अवधि सरकार द्वारा 10 बजे पूर्वाहन से संध्या 5 बजे तक निर्धारित है। मौके पर राजू विश्वकर्मा, दिनेश नारायण लाल , अर्जुन प्रसाद, शंकट गुप्ता, अजय शर्मा, खिरोघर प्रसाद मेहता, राम दास गोप, हरनाय गोप, सीता राम शर्मा, मिथिलेश कुमार कर्ण, कै...