रांची, सितम्बर 28 -- रांची। फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड कि ओर से रविवार को बीएसएनएल यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशन अधिनियम में ड्राकोनियन संशोधन व आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन में विलंब पर संघ के सदस्यों ने जानकारी दी। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह अधिनियम लागू होता है तो 33 लाख से अधिक सिविल पेंशनर्स 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित हो जाएंगे। सभी को ध्यान में रखते हुए अधिनियम को संसद में निरस्त करना चाहिए। संघ के सदस्यों ने बताया कि जुलाई से आंदोलन जारी है। अंतिम चरण में 10 अक्तूबर एसोसिएशन के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना करेंगे। इसमें झारखंड के पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल रहेंगे। बैठक में एम जेड खान, त्रिलोकी नाथ साहू, देवचरण साहू, नूर मोहम्मद, एसएस पाठक, सजन कुमार राम व अन्य उप...