जामताड़ा, जून 23 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे महाधिवेशन के अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो ने रविवार को जामताड़ा में चुनाव प्रचार किया। इस दरम्यान जामताड़ा पुलिस लाइन पहुंचने पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जीतेंद्र कींडो व महामंत्री पद के उम्मीदवार विनोद पांडेय भी जामताड़ा पहुंचे और स्थानीय पुलिसकर्मियों से संवाद कर समर्थन मांगा। जहां इन दोनों उम्मीदवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी पुलिसकर्मी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने वर्दी भत्ता, फूड अलाउंस और हेल्थ कार्ड जैसे मुद्दों को गंभीर चि...