रांची, अक्टूबर 13 -- झारखंड की राजधानी रांची में चोर-पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पुलिस देर रात गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति के पास पिस्तौल मिली। पुलिस ने पूछताछ की तो मालुम हुआ कि गिरोह के अन्य सदस्य मिलकर बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई, मौके पर पहुंची टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक हथियारबंद बदमाश घायल हो गया। ये मुठभेड़ तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में आज सुबह करीब 3.30 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जाँच कर रही थी कि एक गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जाँच ​​क...