भभुआ, दिसम्बर 13 -- एक लड़के का अपहरण करने की गढ़वा थाना में दर्ज है मुकदमा आरोपित के न्यायालय में हाजिर नहीं होने से मुकदमा है लंबित (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पहुंची झारखंड पुलिस ने शनिवार को न्यायालय से जारी इश्तेहार को आरोपित के दरवाजे पर चिपकाया। झारखंड के गढ़वा थाना के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार नायक ने भभुआ शहर के वार्ड 18 स्थित पंडाजी पोखरा निवासी अमरजीत गोंड के पुत्र अमर गोंड के घर इश्तेहार चिपकाया। उनके इस कार्य में भभुआ थाने की पुलिस ने सहयोग किया। झारखंड के पुलिस अफसर ने बताया कि वर्ष 2020 में आरापित पर एक लड़के का अपहरण करने के मामले में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है, जिससे वह रिकार्ड में फरार चल रहा है। इससे मामले की सुनवाई लंबित है। उन्होंने बताया कि गढ़वा पुलिस आरोपित क...