नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लातेहार में पुलिस के सामने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लाख के इनामी उग्रवादी ब्रजेश यादव और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा ने सरेंडर कर दिया। दोनों ने बुधवार को लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो बड़े नक्सलियों का मुख्यधारा में लौटना एक अच्छा संदेश है। दोनों नक्सलियों के सरेंडर करने के मौके पर पलामू के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, लातेहार एसपी कुमार गौरव और सीआरपीएफ कमांडेंट यादराम बुनकर भी मौजूद थे। दोनों को माला पहनाकर मुख्यधारा में लौटने के लिए स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...