लातेहार, दिसम्बर 20 -- झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार को 35 आपराधिक मामलों में वांटेड एक नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आलोक यादव उर्फ ​​चंद्रशेखर कुमार यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र के भागिया गांव का निवासी है। अधिकारियों ने बताया कि आलोक प्रतिबंधित 'पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' (PLFI) का सक्रिय सदस्य था। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि आलोक पर एक लाख रुपये का इनाम था। लातेहार, चतरा और रांची के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कुल 35 आपराधिक मामले लंबित थे। उन्होंने बताया कि यादव ने पुलिस को एक तमंचा, चार कारतूस और अन्य निजी सामान सौंप दिए। राज्य सरकार की 'नयी दिशा' योजना के तहत आत्मसमर्पण करने के लिए नक्सली को एक लाख रुपये का चेक दिया गया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय ...