नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- झारखंड के सिमडेगा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिमडेगा में एक ट्रक में लदकर जा रही अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब ट्रक के अंदर कंटेनर में रखी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने का आधार पर शुक्रवार को दिन में लगभग एक करोड़ से ज्यादा कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है। शराब केंटनर ने रखी हुई थी। पुलिस ने बताया कि एक तस्कर को गिरफ्त में लिया गया है। सिमडेगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सिमडेगा के एसपी एम अर्शी ने बताया कि उनको अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए...