नई दिल्ली, जनवरी 29 -- झारखंड की पारसनाथ में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। इनामी नक्सली रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पारसनाथ पर्वत की तराई इलाका टेसाफुल्ली जंगल से एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के दस्ता के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व गोली भी बरामद किया है। बताया जाता है कि पारसनाथ इलाके के टेसाफुल्ली जंगल में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ करण दा दस्ते के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गनियाडीह निवासी तालेश्वर हांसदा उर्फ सेरमा तथा मधुबन थान...