रांची, जनवरी 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव, महासचिव आलोक दूबे ने कहा कि झारखंड में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचने से झारखंड पुलिस ने मुस्तैदी साबित किया है। अंश-अंशिका के बाद कन्हैया कुमार समेत दर्जनभर से अधिक खोए हुए बच्चों की सकुशल वापसी की कार्रवाई ने एक बार फिर झारखंड पुलिस की संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता को दर्शाया है। इस सफलता से कई परिवारों को राहत मिली है और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। महासचिव आलोक कुमार दूबे और मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने झारखंड पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा और एसएसपी राकेश रंजन से मुलाकात कर उन्हें और पूरी पुलिस टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...