साहिबगंज, दिसम्बर 26 -- झारखंड पुलिस एसोसिएशन जैप-9 संघ ने एसपी को किया सम्मानित साहिबगंज। झारखंड पुलिस एसोसिएशन जैप नौ की साहिबगंज शाखा के चुनाव में अध्यक्ष पर अमलेश कुमार सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुक्रवार को एसपी कार्यालय में एसपी अमित कुमार सिंह से मुलाकात की। मौके पर अमलेश कुमार सिंह ने एसपी को शॉल ओढ़ाकर बुके भेंटकर आशीर्वाद लिया। अध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया। एसपी अमित कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि उनके स्तर से जो भी हो सकेगा, हर सम्भव समस्या दूर करने का प्रयास करेंगे। मौके पर अध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने झारखंड पुलिस एसोसिएशन जैप नौ की शाखा की ओर से 28 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वनभोज कार्यक्रम के लिए एसपी को आमंत्रित किया। मौके पर उपाध्यक्ष...