हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कोलकाता जोन के सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर निरीक्षको के समापन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण एवं कर संग्रहण एवं आर्थिक विकास विषय पर आधारित सेमिनार मे मुख्य अतिथि के रूप में रमण कुमार झा‌सलाहकार आईसीएफएएल विश्वविद्यालय, रॉची शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपका लक्ष्य देश सेवा होना चाहिए। आपसे जनता और देश को सार्थक उम्मीद रखती है। आप सभी कर संग्रह में योगदान देकर देश को आर्थिक तरक्की पर ले जा सकते हैं। देश सेवा को परम कर्तव्य समझे। निदेशक अखिलेश कुमार झा ने कहा की प्रशिक्षण में जो बातें बताई गई है। उसे नये जीवन में उतारे। अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने प्रशिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ...