चक्रधरपुर, फरवरी 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । झारखंड पार्टी की एक बैठक मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में चिरिया पंचायत के लोडो अंकुवा गांव में हुई। बैठक में पंचायत अध्यक्ष किशोर लोहार ने कहा कि पंचायत में पलायन सबसे बड़ी समस्या है। यहां के लोगों को चिरिया माइंस में रोजगार नहीं मिल रहा है। इस कारण लोगों को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है। साथ ही खेतों में सिंचाई का साधन नहीं है। इस कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। पेयजल, आबुआ आवास के चयन में गड़बड़ी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में झारखंड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, रुईदास सुरीन, कुदा कोड़ा, माटा सुरीन, बुधराम चेरोवा, सोनाय जोंको, गोमोर पूर्ति सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...