रांची, मई 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर का 10वीं का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा। झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा के 10वीं परीक्षा में 69 बच्चे शामिल हुए, जिसमें सभी बच्चों ने सफलता पाई। विद्यालय की 10वीं की परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के राजकुमार महतो 90% अंक लाकर स्कूल टॉपर बने। वहीं राधा कुमारी साहू 76.02% अंक लाकर दूसरा स्थान, सीमा कुमारी 75.02% अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर कंचन कुमारी 70.04% अंक लाकर विद्यालय में कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...