कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वावधान में आयोजित रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए दो मुकाबलों में झारखंड पब्लिक स्कूल और संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराकर ताकतवर दावेदारी पेश की। बॉक्स के लिए पहला मैच: संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बनाम मॉडर्न पब्लिक स्कूल (पुलिस लाइन मैदान, चंदवारा) पहले मुकाबले में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को 108 रन से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम 15 ओवर में ...