कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में झारखंड पब्लिक स्कूल और आर.पी. मोदी इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी. मोदी इंटरनेशनल स्कूल की टीम 16 ओवर में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में झारखंड पब्लिक स्कूल ने 5.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच अश्विन कुमार चुने गए। दूसरा मुकाबला झुमरी तिलैया स्थित सी.एच. हाई स्कूल मैदान में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल और ग्रिजली विद्यालय के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में ग्रिजली विद्यालय की टीम 20 ओवर में 93 रन पर सिमट...