जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। टेल्को स्थित क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीन दिवसीय टी-20 द्विपक्षीय ब्लाइंड क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम झारखंड ने टॉस जीतकर मेहमान टीम दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खराब मौसम और पिच की स्थिति को देखते ओवरों की संख्या घटाकर 12 कर दी गई। आज का मैच चार घंटे की देरी से दोपहर 1 बजे शुरू हुआ।पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने अंतिम ओवर के एक गेंद रहते 79 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। इस प्रकार झारखंड ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि दिल्ली उपविजेता रही।समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय लाल श्रीवास्तव (चीफ मेडिसिन, टाटा मोटर्स अस्पताल), विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अरुणिमा वर्मा (एचओडी ऑपरेशन, टाटा...