बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- झारखंड ने नेपाल को 4-0 से हरा जीता त्रिपोलिया गोयल कप एकंगरसराय के केशोपुर में खेला गया 38वां बालिका फुटबॉल फाइनल सांसद कौशलेंद्र कुमार और पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने बांटे पुरस्कार फोटो: गोयल कप: एकंगरसराय के केशोपुर में टूर्नामेंट जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ विजेता टीम। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के केशोपुर में आयोजित 38वें त्रिपोलिया गोयल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब झारखंड की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने नेपाल की टीम को 4-0 के बड़े अंतर से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। झारखंड की जीत में स्ट्राइकर मुस्कान कुमारी ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 3 गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की, जबकि मनीषा कुमारी ने 1 गोल किया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मुस्कान कुमा...