रांची, मई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। 16वें वित्त आयोग की टीम बुधवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर झारखंड आएगी। डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाली यह टीम 31 मई तक राज्य दौरे पर रहेगी। इस दौरान आयोग और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठकों का दौरा होगा। बैठक में राज्य सरकार अगले पांच सालों के लिए जिलों के समग्र विकास के लिए आर्थिक सहयोग की मांग करेगी। वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को टीम पतरातू जाएगी। पतरातू डैम में प्रतिनिधिमंडल वोटिंग का आनंद लेगा। शाम को रांची लौटने के बाद आयोग की टीम का बिरसा मुंडा म्यूजियम जाने का भी कार्यक्रम है। गुरुवार यानी 29 मई को सुबह वित्त आयोग की टीम देवघर के लिए रवाना होगी। देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जाकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेगी। देवघर में ही दोपहर को स्थानीय निकाय के सदस्...