बोकारो, सितम्बर 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के दारिद पंचायत के भंगाट कोजरम में बी एम एच सी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार देर शाम को झारखंड दिशोम झकास कोड़ा और डी सी कोजरम के बीच खेला गया। खेले गए संघर्ष पूर्ण मैच में झारखंड दिशोम झकास कोड़ा ने डी सी कोजरम को 1-0 गोल से पराजित कर ग्रामीण फुटबॉल में कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने विजेता टीम को 45 सौ रुपये और उप विजेता को 35 सौ रुपये, तृतीय पुरस्कार रघुनाथ एफ सी और चतुर्थ पुरस्कार जे एस सी कोजरम को 15-15 सौ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने फाइनल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। ...