हजारीबाग, मार्च 4 -- हजारीबाग।झारखण्ड तैलिक साहु सभा के जिला कमेटी का चुनाव 17 मार्च को पंचमंदिर के प्रांगण में होगा। जिसमें जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षक डॉ. बिनोद कुमार बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को बेहतर ढंग से करवाने की तैयारी की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू होगा। इधर रविवार को साहु समाज की बैठक की गयी। इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में लाल किशोर साव, रतन साव,उदय साव , विजय कुमार साव, विनोद साव, गणेश प्रसाद, विभाष कुमार, मुकेश कुमार, पूरण साव, कमल साव, प्रो सोमर अवध किशोर साव समेत नगर एवं प्रखण्ड के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...