गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे झारखंड डीपा के समीप एनएच-43 पर मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बसिया कुसुमटोली निवासी 25 वर्षीय राजू बड़ाइक,20 वर्षीय निखिल कुमार, भागीडेरा निवासी 20 वर्षीय मुकेश तिग्गा और सरूडा निवासी 21 वर्षीय शिवराज उरांव घायल हुए हैं।स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सभी घायलों को कार से निकाल कर सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार घायल शिवराज उरांव की बहन पहले से ही सदर अस्पताल में भर्ती है और युवक उसे देखने के लिए सभी लोग गुमला आए थे। अस्पताल से लौटने के क्रम में झारखंड डीपा के पास रास्ता में अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने क...