चतरा, सितम्बर 5 -- चतरा संवाददाता झारखंड ट्रेनिंग सेंटर में 5 सितंबर 2025 को टीचर्स डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के डायरेक्टर शाहनवाज आलम और शिक्षक शादिल रेहान ने किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शामिल छात्रों मोहम्मद फैज, तानिस अहमद, मोहम्मद नवाज आलम, रौनक कुमार, सौरभ कुमार, विनीशा जायसवाल, प्रतिज्ञा, खुशी, असमाया, नंदिनी समेत कई छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया। बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा और जन्मदिन के साथ टीचर्स डे को भी यादगार बनाया। मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। समारोह में शिक्षा और संस्कार की अहमियत पर भी विशेष चर्चा हुई। रामेश्वर लाल ख...