देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड के बालक एवं बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट टीम 33 वीं जुनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बुधवार को जैनूल हक एवं सानिया थापा के नेतृत्व में आगरा उत्तर प्रदेश के लिए रांची जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई। 33 वीं जुनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 दिसंबर तक होगा। इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संताल परगना प्रभारी सह देवघर जिला सचिव संजीव झा ने बताया कि संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा गठित टीम बुधवार को आगरा के लिए रवाना हुई। इस टीम के बालक वर्ग में जैनुल हक (कप्तान), ओमेनदु गुप्ता उपकप्तान, असीम हरी, मनिष कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, रमन शर्मा, प्रिंस कुमार, आमिर रजा, तानिस तांती, अमव अपुर्व, आयुष कुमार ठा...