कोडरमा, अप्रैल 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोडरमा जिला की बैठक द आई स्कूल कोडरमा में जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 30 अप्रैल को होने वाली भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर चर्चा की गई। बताते चलें कि भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 अप्रैल को कोडरमा में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में देश के सभी राज्यों से बीएसपीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में संगठन से संबंधित और पत्रकारों के अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और नई समिति का गठन किया जाएगा। इसको लेकर आज आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित विभाग का भी बंटवारा किया गया। बैठक में कई पत्रकार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...