रांची, नवम्बर 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के मनरेगा भवन में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि शाहनवाज हसन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय शामिल हुए। बैठक में संगठन के विस्तार, पत्रकार हितों और क्षेत्र में पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों पर गंभीरता से चर्चा की गई, साथ ही पत्रकार सुरक्षा और सम्मान को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने विशेष रूप से पत्रकारों की सुरक्षा, कार्यस्थल पर आनेवाली समस्याओं और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज का चौथा स्तंभ होने के नाते पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सबसे ऊपर है। अंत में, सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और पत्रकारों की स...