हजारीबाग, जुलाई 1 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। रविवार को पेंशनर कार्यालय में झारखंड जन संस्कृति मंच का मासिक कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। चार घंटे चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कवि साहित्यकार उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ रमेश शर्मा मुख्य अतिथि समाजसेवी और वरिष्ठ झारखंड स्वतंत्र सेनानी विचार मंच के बटेश्वर मेहता एवं विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त वन अधिकारी कवि अजय कुमार थे। 30 रचनाकारों की प्रस्तुति में प्रथम कवियित्री डाक्टर प्रमिला गुप्ता, कवि शिक्षक विजय कुमार राणा, डाक्टर कविता सिन्हा, कवयित्री सह छात्रा राजश्री ने अपनी सुंदर कविता सुनाकर लोगों को अचंभित कर दी। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी कवि प्रमोद रंजन, गोपीकृष्ण सहाय, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुरेन्द्र सिंह, कवि चित्रकार नाटकार अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी टीपी पोद्दार ने सभी कविताओं से मंत्र मु...