रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड जनाधिकार महासभा की प्रेसवार्ता बुधवार को रांची प्रेस क्लब में हुई। इस दौरान राज्य सरकार से महासभा ने छह सूत्री मांग की। इसमें चाईबासा नो-इंट्री, लापुंग, चतरा सहित अन्य में दर्ज केसों को अविलंब रद्द करने, सूर्या हांसदा के फर्जी इंकाउंटर के लिए जिम्मेवार पुलिस के विरूद्ध न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में अविलंब सशस्त्र आक्रमण और हिंसा रोकने, राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों पर दर्ज यूएपीए समेत माओवाद संबंधित गंभीर आरोपों के मामलों व विचाराधीन कैदियों के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने की मांग की गई। कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में पेसा, पांचवीं अनुसूची प्रावधान, वन अधिकार कानून समेत सभी आदिवासी अधिकार संबंधित कानून लागू किए जाएं। मौके पर आल...