पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड छात्र मोर्चा की पलामू जिला इकाई का शनिवार को पुनर्गठन किया गया। सुमित पाठक को जिला अध्यक्ष, सैयद फैजल को सचिव, विक्की पासवान और कौशल कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, निशा कुमारी और सीता रानी को संगठन सचिव व राज सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने संगठन के सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि झारखंड छात्र मोर्चा सुमित पाठक की अध्यक्षता में छात्रों के विषय को मुखरता के साथ उठाएगा। पलामू के विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान निकालने की पहल की जाएगी। झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित पाठक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपा है,उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। छात्रों...