गढ़वा, मई 26 -- गोदरमाना। छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित रंका थानांतर्गत गोदरमाना और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र चुटिया, भंवरी, लीला पत्थर, जेनेवा, मदगड़ी, हाटदोहर में धूमधाम से वट-सावित्री की पूजा की गई। उक्त अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने दिन भर उपवास का रखा । महिलाओं ने पूजा के दौरान वट वृक्ष की परिक्रमा की। वट वृक्ष में कच्चे धागे बांधकर मनवांछित फल की कामना की। पूजा करने आई महिलाओं ने पंडित सुरेंद्रनाथ पांडेय से वट वृक्ष के नीचे बैठकर सावित्री और सत्यवान की कथा सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...