रांची, जून 3 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इंदौर प्रवास के दौरान मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक की। चैंबर अध्यक्ष ने झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच व्यापारिक अवसर के निर्माण और उद्योग जगत को सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही। चैंबर अध्यक्ष ने झारखंड चैंबर और मालवा चैंबर के बीच एक ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने का प्रस्ताव दिया, ताकि संयुक्त प्रयास से पारस्परिक निवेश, क्रॉस इन्वेस्टमेंट, बिजनेस डेलिगेशन और इंडस्ट्रियल पार्टनरशीप को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य की मौजूदा योजनाओं और नीतियों का लाभ उद्यमियों को दिलाने में संयुक्त प्रयास किया जा सके। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इकोनॉमिक प्रॉसपैरिटी का रास्ता आपसी सहयोग में निहित है। झारखंड चैंबर और मालवा चैंबर एक साथ मिलकर पूर्वी और मध्य भारत के लिए कैटलिस्...