रांची, सितम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुलसी पटेल रविवार को टीम सहित गिरिडीह पहुंचे। उन्होंने गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात कर अपना विजन साझा किया और समर्थन मांगा। पटेल ने कहा कि सरकार के साथ तालमेल और संवाद से ही व्यापारियों व उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने टीम को अनुभवी और ऊर्जावान बताते हुए कहा कि इसका लाभ चैंबर को मिलेगा। बैठक में लगभग 100 मतदाता शामिल हुए और समर्थन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बाद गिरिडीह चैंबर के कोषाध्यक्ष विकास खेतान के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। मौके पर अशोक पांडे, निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल समेत कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...