रांची, अगस्त 5 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की एजुकेशन उप समिति की मंगलवार को चैंबर भवन में बैठक हुई। इसमें पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य झारखंड और पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के नए अवसर तलाशना था। बैठक में पंजाब से आए प्रतिनिधि डॉ डीजे सिंह, अंकित जैन, कुंवर पुंज समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में दोनों पक्षों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त पहल, छात्रों के लिए शैक्षणिक विकल्प बढ़ाने और राज्य में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर विचार-विमर्श किया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि इस तरह के सहयोग से झारखंड के छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे और उन्हें अन्य राज्यों में पढ़ने के लिए जाना कम पड़ेगा। साथ ही, राज्य मे...