रांची, जून 24 -- रांची, संवाददाता। झारखंड और वियतनाम के बीच औद्योगिक व व्यापारिक सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झारखंड चैंबर की ओर से सात दिवसीय बिजनेस टूर मंगलवार को शुरू हुआ। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अगुवाई वाले 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सुबह 10.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुआ। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, विनय अग्रवाल और कुणाल अजमानी ने संयुक्त रूप से प्रतिनिधिमंडल को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि फेडरेशन का यह प्रयास झारखंड व वियतनाम के बीच औद्योगिक एवं व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। चैंबर ने बताया कि एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने भी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उनका उत्साह बढ़ाया और इस दौरे को राज्य के विकास के लिए सहायक बताया। बता दें कि ...